Jivan Ka Saar Hindi Poetry by Ritu Verma, Hindi Poem Jeevan Ka Saar, Ritu Verma Ki Kavitayein in Hindi, Hindi Jeevan Kavitayen.
Jeevan Ka Saar Poetry in Hindi
रितु वर्मा की चुनिंदा कविताएं : जीवन के विषय पर आधारित रितु वर्मा की बेहतरीन कविता जीवन का सार। हिन्दी प्रेरणादायक कविताएं, पढ़िए कविता कोश में हिंदी की सबसे लोकप्रिय कविताएं।
Jivan Ka Saar Hindi Kavita
जीवन का सार
जीवन का बस सार यही है,
जहाँ लगाकर आस को रखा
वही निराशा हाथ लगी...
और जहाँ नहीं रखा कोई उम्मीद
वहाँ से ही एक उम्मीद की लौ जली,
ढूंढ रहे थे राह मंजिल कि
पर मंजिल की द्वार दूर खड़ी....
लगा कि जब जैसे आनेवाला है मंजिल
वैसे ही वो उलझनों में घिरी मिली...
गलतफहमी में हम जी रहे थे...
कि मिल जाएगा शायद एक दिन किनारा
इसी उम्मीद में राह चली....
भ्रमित राह पर चलते-चलते मैं
भूल गई ये डगर इतना आसान नहीं
विपदाओं से घिरा है रास्ता
मंजिल यूँही इतनी पास नहीं,
मिलेंगे रास्ते मे विचलित करने वाले
रास्ते पर मन को स्थिर करते जाना है...
अच्छा लगे या बुरा मन को
पर ठहराव तो लाना है,
मिले नहीं जब अंतिम पड़ाव शिखर का
बस सबक लेते जाना है...
जो हुई गलतियां जीवन में
उसे पुनः नहीं दुहराना है।
- रितु वर्मा
नई दिल्ली
ये भी पढ़ें; पराजय बेला : रितु वर्मा की कविता