साबुन में? : ज्ञानवर्धक और मजेदार हिन्दी बाल कहानी

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Children's Stories, Bal Kahani Sabun Mein in Hindi by Govind Sharma, Kids Stories in Hindi, Galti Bat Gai Balkatha Sanghrah Ki Hindi Kahaniyan.

Sabun Mein Hindi Children's Story

Sabun Mein Hindi Children's Story

बालकथा साबुन में? : मजेदार हिन्दी बाल कहानी गलती बंट गई बालकथा संग्रह से गोविन्द शर्मा जी की लिखी बच्चों की कहानी साबुन में ?? पढ़े बाल कहानी कोश में और शेयर करें।

Sabun Mein : Hindi Kahani

साबुन में ??

सर्दी की रात बच्चे रजाई में बैठे थे। बिना मोबाइल फोन, टीवी देखे आपस में बातें करके अपना मनोरंजन कर रहे थे। बच्चे यानी टिन्नी, मन्नू, अंबुज, कन्नू और रितिक।

अंबुज बोला- आजकल बाजार में कई किस्म के साबुन मिलते हैं। आज एक साबुन देखा, उस पर लिखा था-इसमें गुलाब है।

वैसे ही लिख दिया होगा। गुलाब तो गमले में होता है। अपने घर में तीन गमलों में पौधे हैं। उन पर गुलाब के फूल लगते हैं- यह रितिक बोला तो सब हँस पड़े।

टिन्नी बोली- मैं केवड़े की खुशबू वाले साबुन से नहा चुकी हूँ। मन्नू- कन्नू ने भी बताया कि उन्होंने नीम, चमेली आदि के साबुन देखे है। बताते हैं कि साबुनों में और भी बहुत कुछ होता है।

ऐसे मौकों पर रितिक से चुप नहीं रहा जाता। बोला - होता होगा बहुत कुछ। पर नहाने के सब साबुनों में एक चीज जरूर होती है।

वह क्या? कहकर सब उसकी तरफ देखने लगे। उसने भी सबकी तरफ देखा और कहा- मिर्च।

मिर्च?... मिर्च? सबको हैरानी हुई तो बोला- हाँ मिर्च। मैं जब खाना खाता हूँ। भूल से कई बार सब्जी या चटनी वाला मेरा हाथ मेरी आँख से छू जाता है तो मिर्च के कारण आँख में बड़ी जलन होती है। वैसी ही जलन तब भी होती है, जब नहाते समय साबुन का झाग आँख में चला जाता है। मिर्च के कारण आँख लाल हो जाती है।

उसकी बात सुनकर सब हँस पड़े। कुछ जानते थे कि साबुन में मिर्च नहीं, कोई केमिकल होता है जो आँख में जलन पैदा करता है, पर किसी ने बताया नहीं। सब उसकी बात पर हँसते रहे।

ये भी पढ़ें; मिर्च की सी...सी : बच्चों की मनोरंजक कहानियाँ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top