Hindi Bal Kavita, Children's Poetry in Hindi, Kids Poems by Prabhudayal Srivastava, Hindi Poetry Collection, Kavita Kosh.
Prabhudayal Srivastava Ki Kavitayein
बाल कविता हिन्दी : मुट्ठी में है लाल गुलाल से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की हिन्दी बाल कविता दादी को समझाओ जरा आपके लिए लेकर आए हैं आज बाल कविता कोश में रोचक हिन्दी आसान व सरल बाल कविताएं, पढ़े और शेयर करें।
Prabhudayal Srivastava : Children Poems
दादी को समझाओ जरा
मुझे कहानी अच्छी लगती,
कविता मुझको बहुत सुहाती।
पर मम्मी की बात छोड़िये,
दादी भी कुछ नहीं सुनाती।
पापा को आफिस दिखता है,
मम्मी किटी पार्टी जाती।
दादी राम - राम जपती है,
जब देखो जब भजन सुनाती।
मुझको क्या अच्छा लगता है,
मम्मी कहाँ ध्यान देती है।
सुबह शाम जब भी फुरसत हो,
टी. वी. से चिपकी रहती है।
कविता मुझको कौन सुनाये,
सुना कहानी दिल बहलाये।
मेरे घर के सब लोगों को,
बात जरा सी समझ न आये।
कोई मुझ पर तरस तो खाओ,
अरे पड़ोसी घर तो आओ।
मम्मी पापा दादीजी को,
ठीक तरह से तो समझाओ।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; प्यारे सच्चे घर : हिन्दी में बाल कविता