Hindi Children's Poem Yojana Par Pani in Hindi by Prabhudayal Srivastava, Hindi Kids Poems, Bal Kavita In Hindi, Bal Sahitya.
Yojana Par Pani : Kids Poem
बाल कविता योजना पर पानी : हिन्दी बाल कविता संग्रह दादाजी की मूंछें लंबी से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की मनोरंजक बाल कविता योजना पर पानी पढ़िए हिन्दी बाल कविता कोश में बच्चों के लिए पोएम हिन्दी में।
प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता
योजना पर पानी
एक ब्लेड में चालीस दाढ़ी,
का विज्ञापन आया।
खुशियों के मारे चूहे ने,
कत्थक नाच दिखाया।
बोला, पैसे खूब बचेंगे,
खुश हो बैठे भारी।
इन पैसों से ले लूंगा,
मोबाइल, बात बिचारी।
बोली चुहिया,।किन्तु आप तो,
दाढ़ी नहीं बनाते।
दाढ़ी मूँछों के खर्चे में,
दमड़ी नहीं लगाते।
गुस्से में चूहा चिल्लया,
चुप जा मेरी नानी,
मेरी बनी योजना पर तू,
रोज फेरती पानी।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; सीख सुहानी बचपन से : हिन्दी बाल कहानी