Poem on World Food Safety Day Special 7 June Children's Poem, Hindi Kids Poems, Food Safety Awareness Poems in Hindi, Prabhudayal Srivastava Poetry in Hindi.
World Food Safety Day Par Kavita
World Food Safety Day Par Bal Kavita : प्रतिवर्ष 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है, खाद्य के हर सामग्री में आजकल मिलावट हो रही है, हवा, पानी और फसल सबकुछ प्रदूषण रूपी मिलावट है। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर विशेष जागरूक कविता दूषित खाना इसी विषय पर आधारित है कि खाने में मिलावट की वजह से कई सारे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता संग्रह दादाजी की मूंछें लंबी 22 कविताओं से आपके लिए शिक्षाप्रद बाल कविता दूषित खाना। भोजन संरक्षण दिवस पर कविता पढ़े और शेयर करें।
Poem on World Food Safety Day Special
दूषित खाना
तितली की अम्मा ने तितली,
के बापू से बोला।
चलो किसी ठेले पर चलकर,
खाएँ आलू छोला।
नन्हीं तितली बोली हमको,
फूलों का रस पीना।
चाट पकौड़ी खाकर जीना,
भी है कोई जीना ।
चाट पकौड़ी आलू छोला,
इंसानों का खाना।
फूलों का रस छोड़ हमें क्यों,
दूषित खाना, खाना।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; रोटी कहाँ छुपाई : बच्चों के लिए आसान कविता