Hindi Motivational Children's Bal Geet, Hindi Kids Poems by Dr. Rakesh Chakra, Bal Kavita In Hindi, Kavita Kosh, Poetry Collection.
Hindi Bal Geet : Padhe Likhe Hum Saare
बाल गीत इन हिन्दी पढ़े-लिखें हम सारे : हिंदी में बच्चों के लिए प्रेरणादायक बालगीत पढ़े-लिखें हम सारे, डॉ. राकेश चक्र की हिन्दी प्रेरक बाल कविताएं। पढ़ाई के महत्व को लेकर लिखी गई प्रेरक (motivational kids poem in hindi) बाल कविता जो बच्चों में सकारात्मक सोच के लिए उपयोगी है। पढ़िए पढ़े-लिखें हम सारे हिंदी शिक्षाप्रद, ज्ञानवर्धक बाल कविता।
Motivational Poem in Hindi for Childrens
पढ़े-लिखें हम सारे
अ आ इ ई ए बी सी डी
मिलकर पढ़ें - लिखें हम सारे।
नन्हे - मुन्ने, तो हैं लेकिन
लाएँ तोड़ गगन से तारे।।
पढ़ लिखकर हम ज्ञान बढ़ाएं
भारत नया बनाएँ हम।
अनपढ़ कोई नहीं रहेगा
जीवन को महकाएं हम।
एक, दो, तीन, वन, टू, सीखें
शिक्षा जीवन सदा सँवारे।।
लड़ते हैं, पर एक रहें हम
मैल न मन में, रखें मेल।
ऊँच - नीच का भेद न करते
हमें सुहाएँ सारे खेल।
मीठा मीठा बोल - बोल कर
प्रभु के रहते सदा सहारे।।
नहीं सोचते उल्टा - पुल्टा
हँसते और हँसाते हम।
प्रेम बढ़ाएं मन से पढ़कर
ज्ञान की शिक्षा पाते हम।
मुश्किल में भी कब घबराएँ
रखते मन में सदा उजारे।।
अपना जीवन स्वयं सँवारें
सदा स्वच्छ ही रहते हम।
गंगा, यमुना नदियों से बन
कल - कल - कल - कल बहते हम।
देश हमें प्राणों से प्यारा
जय भारत के बोलें नारे।।
- डॉ. राकेश चक्र, 90 बी,शिवपुरी
मुरादाबाद 244001, उ.प्र.
ये भी पढ़ें; हम बच्चों की शान तिरंगा : भारतीय देशभक्ति गीत हिंदी कविताएँ