हम क्रिसमस कैसे मनाएंगे : हिन्दी कहानी

Dr. Mulla Adam Ali
0

Christmas Story for Kids, Hindi Kahani for Kids, Children's Stories in Hindi, Kahaniyan in Hindi, Badri Prasad Verma Anjan Story.

Christmas Special Santa Story

christmas special hindi story

क्रिसमस पर बाल कहानी : आज आपके लिए प्रस्तुत बद्री प्रसाद वर्मा अनजान की कहानी क्रिसमस पर दिल को छू लेने वाली हिन्दी कहानी हम क्रिसमस कैसे मनाएंगे (hindi story) सांता क्लॉस और एक बच्चे की कहानी (christmas special) पढ़िए और शेयर कीजिए।

Christmas Ki Kahani

हम क्रिसमस कैसे मनाएंगे

जोजफ आज बहुत दुखी था। उसके पापा जान जोजफ एक महीने से बीमार चल रहे थे। जोजफ की मां मेरी दो चार घरों में वर्तन की साफ सफाई और घर में पोछा लगाकर किसी तरह परिवार का खर्च चला रही थी।

जोजफ को इस बात का बेहद दुख था कि इस साल घर में पैसे नहीं हैं इसलिए हम क्रिसमस नहीं मना पाएंगे। 

क्रिसमस आने में अभी एक सप्ताह बाकी था।

एक रात जोजफ ने सपने में देखा कि सांता क्लॉज उसके पास आकर कह रहे थे जोजफ मैं जानता हूं तुम इस साल पैसे न होने से क्रिसमस नहीं मनाओगे पर मैं ऐसा नहीं होने दूंगा तुम 24 दिसम्बर की रात अपना मोजा घर के बाहर टांग देना मैं मोजे में ढेर सारी सोने के सिक्के भर दूंगा फिर तुम उन पैसों से जी भर के क्रिसमस मनाना और सारे बच्चों को उपहार भी देना। मुझे पता है तेरे पापा बीमार हैं मेरा आशीर्वाद है वह दो दिन में भला चंगा हो जाएंगे मैं अब चलता हूं अभी और गरीब बच्चों की मदद करना है। इतना कहकर सांता क्लॉज अदृश्य हो गए। 

अगले दिन सुबह जब सोकर जोजफ उठा तो रात देखी सपने के बारे में अपनी मां से बताया तो मां बोल पड़ी बेटा जोजफ अब वह जमाना नहीं रहा जब सांता क्लॉज लोगों की मदद करते थे। वैसे तुम रात में अपना मोजा घर के बाहर टांग देना क्या पता सांता क्लॉज सचमुच तुम्हारे मोजे को सोने के सिक्कों से भर दें। 

24 दिसम्बर की रात जोजफ ने अपना दोनों मोजा घर के बाहर कांटी में टांग दिया। 

अगले दिन सुबह जब जोजफ सो कर उठा तो वह घर के बाहर आ कर मोजे को देखा तो चमत्कार हो गया, दोनों मोजे सोने के सिक्के से भरे हुए थे।

जोजफ ने जब सोने के सिक्कों से भरे दोनों मोजा अपनी मां को दिखाया तो मां की आंखें इस चमत्कार को देखकर फटी की फटी रह गई। 

मां देखो सांता क्लॉज ने हमारी मदद कर दी अब मैं धूमधाम से क्रिसमस मनाऊंगा । जोजफ की बात सुनकर उसकी मां बहुत खुश हुई। 

अगले दिन सांता क्लॉज के आशीर्वाद से जोजफ के पापा भी पुरी तरह चंगा हो गए। 

एक साथ दो दो चमत्कार देखकर जोजफ की मां खुशी से पागल हो गई।

अगले दिन क्रिसमस की रात जोजफ ने घर को क्रिसमस ट्री से सजाया और केक मिठाई टाफी बिस्कुट से सजा दिया। बच्चों को उपहार देने के लिए जोजफ ने खिलौने पेन कापी रबर कटर पेंसिल और कलर बाक्स का एक एक पैकेट बनाकर रख दिया।

रात होते ही जोजफ का घर उसके मित्रों और मोहल्ले के बच्चों से भर गया। 

सभी बच्चों ने प्रभु यीशा मसीह का जन्मदिन दिन कैंडल और लोबान जलाकर खूब धूमधाम से मनाया। और सभी बच्चों ने जिंगल बेल्स गीत भी गाया। मध्यरात्रि होते ही जोजफ ने प्रभु यीशु के नाम का भजन गाए और केक काटकर सबको खिलाया और सभी को उपहार देखकर अपने घर बिदा किया। सभी बच्चे क्रिसमस का उपहार पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

- बद्री प्रसाद वर्मा अनजान 
अध्यक्ष स्वर्गीय मीनू रेडियो श्रोत क्लब 
गल्ला मंडी गोलाबाजार, गोरखपुर उ. प्र.

ये भी पढ़ें; हिन्दी बाल कविताएँ : Bal Kavitayein - Children's Poetry in Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top