children poems in hindi, famous bal kavita rakho samay ko pakadkar, poem on value of time in Hindi.
Children's Poem in Hindi
बच्चों के लिए आम को अब भी है याद बाल कविता संग्रह से शिक्षाप्रद बाल कविता रखो पकड़कर समय।
Prabhudayal Srivastava Ki Bal Kavita
Hindi Bal Kavita: समय सबसे मूल्यवान होता है, इसलिए जीवन में समय का सदुपयोग करना चाहिए, जो भी समय का सही उपयोग करता वह निश्चित ही जीवन में सफलता प्राप्त करता है, आज ऐसी ही एक प्रेरणादायक बाल कविता समय का महत्व पर प्रभुदयाल श्रीवास्तव की रखो पकड़कर समय पढ़ें और शेयर करें ये kids poem.
रखो पकड़कर समय
चिड़िया बोली,
राम - राम जी।
उठो, करो कुछ,
काम धाम जी।
सूरज ऊगा कब से तुम,
अब तक न जागे।
इसी बीच में दुनियाँ गई,
बढ़ मीलों आगे ।
ऐसे ही क्या उम्र करोगे,
तुम तमाम जी।
सूरज चंदा तारों का,
जीवन अविरल है।
नदी कहाँ रुकती, बहती,
रहती कलकल है।
मिलता श्रम करने से ही तो,
है इनाम जी।
एक -एक पल मोती सा,
अनमोल बहुत है।
ज्ञान और विज्ञान सभी,
काही ये मत है।
रखो पकड़कर समय न छूटे,
अब लगाम जी।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; बाल कविता : रूठी बिन्नू