Madhu Maheshwari Poetry in Hindi, Children's Day Hindi Poem, Kavita In Hindi Bal Divas Par Vishesh, Bal Kavita In Hindi.
Bal Diwas Kavita
बाल दिवस हिन्दी कविता : 14 नवंबर पर विशेष बाल दिवस पर मधु माहेश्वरी की कविता हिन्दी में पढ़ें, जवाहरलाल नेहरू जयंती विशेष नवंबर 14 को प्रतिवर्ष बाल दिवस (Bal Diwas) मनाया जाता है, बाल दिवस बच्चों के लिए एक खास दिन है, इस दिन सभी पाठशालाओं में नियमित रूप से बाल दिवस का आयोजन किया जाता है, बच्चों के लिए अनेक प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। आज आपके लिए प्रस्तुत है चिल्ड्रेन डे पर पोएम हिन्दी में।
Children's Day Special Poem in Hindi
बाल दिवस
आओ प्यारे मित्रों आओ,
विद्यालय में जश्न मनाऍं।
बाल दिवस है पर्व निराला,
सुन्दर मेला एक सजाऍं।।
नेहरू जी का जन्मदिन यह,
लगता हम सबको अति प्यारा।
बच्चों का दिन बड़ा अनोखा,
सारे जग में सबसे न्यारा।।
शाला के प्रांगण में देखो,
मित्रों,रौनक कितनी छाईं।
बाल दिवस की पावन वैला,
बच्चों ने दुकानें सजाईं।।
कचौरी-समोसा और भेल,
गोल गप्पे खूब खाऍंगें।
खो-खो कबड्डी छुपा-छुप्पी,
दौड़म-दौड़ भी लगाऍंगें।।
मिलजुल कर सब सुनलो साथी,
मेले का आनन्द उठाऍं।
झोली में खुशियाॅं बटोर फिर,
छुट्टी होते ही घर जाऍं।।
- मधु माहेश्वरी
ये भी पढ़ें; सोनचिरैया बाबुल के घर की : हिंदी कविता