Children's Lori Song in Hindi by Badri Prasad Verma Anjan Poetry for Kids in Hindi, Bal Kavita In Hindi, Children's Poems.
Bal Lori Geet in Hindi
लोरी गीत - गाकर लोरी हमें सुला दे मेरी मम्मी : बच्चों के लिए लोरी गीत हिन्दी में बाल कविताएं (lori song in hindi) बद्री प्रसाद वर्मा अनजान की बाल कविताएं।
Bal Sahitya : Bal Lori Geet in Hindi
गाकर लोरी हमें सुला दे मेरी मम्मी
बद्री प्रसाद वर्मा अनजान
गाकर लोरी हमें सुला दे मेरी मम्मी
परी देश की सैर करा दे मेरी मम्मी ।
बहुत दिन हो गया उड़न खटोले पर बैठे
उड़न खटोले की सैर करा दे मेरी मम्मी ।
नींद हमें जब आ जाएगी तुम भी सो जाना
फिर तो सपनों में हमको पड़ेगा जाना मेरी मम्मी।
सपनों की दुनिया में अब तुम
अब पहुंचा दो मेरी मम्मी।
सो जाऊंगा जब गहरी नींद में
फिर न जगाना तुम मेरी मम्मी ।
करुंगा सपनों की सैर मैं रात भर
सपनों की दुनिया में हमको पहुंचा दो मेरी मम्मी।
सुबह जब हो जाए तब हमें जगा देना
फिर स्कूल जाने की तैयारी कर देना मम्मी ।
दिन भर की थकन मिट जाएगी सुनकर लोरी
बस तुम हमको लोरी हमें सुना दो मेरी मम्मी ।
- बद्री प्रसाद वर्मा अनजान
गल्ला मंडी गोलाबाजार 273408
गोरखपुर उ. प्र.
ये भी पढ़ें; बाल कविता : जागो प्यारे -अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'