बोलूँ मीठी वाणी : संदेशपरक सुंदर हिंदी बाल कविता

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Motivational Children's Poem Bolu Meethi Vani by Manoj Jain Madhur, Inspirational Hindi Kids Poems, Hindi Prernadayak Bal Kavita.

Motivational Children's Poem in Hindi

hindi inspirational kids poems

बोलूँ मीठी वाणी : चरित्र निर्माण के सबक सिखाती मनोज जैन मधुर की अति सुन्दर बाल गीत बोलूँ मीठी वाणी, पूरी तरह बच्चों के लिये, बच्चों के मानसिक स्तर को समझ-बूझ कर, सरल भाषा में मूल्यवान संदेश देते हुए रचने में कवि के सामर्थ्य को प्रतिष्ठित करती है ये बाल कविता बोलूँ मीठी वाणी। बालसुलभ संदेशपरक सरस कविता बोली एक अनमोल है। साथ ही सीख भी कि मीठा बोलने की सलाह देने पर कौवा जैसे लोग काँव-काँव करेंगे। पढ़िए बालमन के अनुरूप सुंदर गीत बोलूँ मीठी वाणी, शेयर कीजिए।

Bolu Meethi Vani : Prerak Bal Kavita

बोलूँ मीठी वाणी


रंग-रूप में एक सरीखे,

फिर भी क्यों है अंतर?

कोयल रानी हमें बता दो,

कोई जादू मंतर।


सुन कौए की बात प्रेम से,

बोली कोयल रानी।

खाकर मीठे आम रसीले,

बोलूँ मीठी वाणी।


खानपान से खानदान की,

बात पता चल जाती।

उसी बांस से बनी बाँसुरी,

मीठा गाना गाती।


चलो आज से एक नियम लो,

सबसे मीठा बोलो।

कुछ कहने से पहले मन में,

अपने बचन टटोलो।


सीख बाँध लो चलो गाँठ में,

प्यारे कौए भाई।

हमें देखना इन आँखों से,

है सब में अच्छाई।


सीख सयानी सुनी किंतु वह,

फितरत बदल न पाया।

आसमान में उड़कर कौआ,

काँव-काँव चिल्लाया।


- मनोज जैन 'मधुर'

लालघाटी भोपाल, मध्यप्रदेश

ये भी पढ़ें; पानी है अनमोल : जल का महत्व पर संदेशप्रद बाल कविता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top