पानी है अनमोल : जल का महत्व पर संदेशप्रद बाल कविता

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Children's Poem on World Water Day Special Water is precious, Save Water Poem in Hindi, Jal Diwas Par Kavita, Pani Hain Anmol Manoj Jain Madhur Poetry in Hindi.

Poem on World Water Day

vishwa jal diwas par vishesh kavita

विश्व जल दिवस विशेष कविता पानी है अनमोल : जल संरक्षण के महत्व पर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है, जल ही जीवन है, जल के बिना मानव जीवन की कल्पना करना असंभव है, इस सृष्टि में हर एक जीव जंतु जल पर निर्भर प्राणी है। जल संरक्षण हमारा कर्तव्य है, पानी को बचाए रखना और आने वाली पीढ़ियों को एक सुंदर, सुरक्षित धरती को प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। आज ऐसी ही एक बाल कविता पानी के महत्व पर लिखी गई मनोज जैन मधुर की सुन्दर शिक्षाप्रद बाल गीत पानी है अनमोल पढ़िए। poem on water पानी की उपयोगिता पर केन्द्रित शानदार बाल गीत।

Vishwa Jal Diwas Par Vishesh Bal Kavita : Pani Hain Anmol

पानी है अनमोल


चंचल दीदी हमें आज तुम,

ऐसी बात बताना।

जीवन भर जो हमें सीख दे,

अच्छे से समझाना।


 दीदी बोली कल हमने जो,

 सिखलाया था बोलो।

 जब भी बोलो सोच समझकर,

 मीठा मीठा बोलो।


सुनो लगाकर ध्यान,

सुनाती हूँ तुम सबको गाना।

बूँद-बूँद अनमोल व्यर्थ में,

पानी नहीं बहाना।


छत पर रखना एक सकोरा,

उसमें भरना पानी।

सुनो गौर से प्यारे बच्चों,

यह है सीख सयानी।


बतलाऊँगी बात काम की,

कल फिर जल्दी आना।

चंचल दीदी की बातों को,

हम बच्चों ने माना।


- मनोज जैन 'मधुर'

लालघाटी भोपाल, मध्यप्रदेश

ये भी पढ़ें; विटामिन डी : बाल कविता - मनोज जैन मधुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top