Powerful Motivational Hindi Ghazal Jeevan Ki Bagia Mehkegi, Inspirational Hindi Ghazals, Hindi Ghazal Kosh Poetry.
Jeevan Ki Bagia Mehkegi
Ghazal in Hindi : हिंदी में प्रेरक ग़ज़ल जीवन की बगिया महकेगी प्रस्तुत है कविता कोश में, आत्मविश्वास को जगाती बेहतरीन प्रेरक हिन्दी ग़ज़ल बगिया जीवन की महकेगी। खुद पर भरोसा है तो इंसान कुछ भी कर सकता है, ऐसा कोई भी काम नहीं है जिसे वह न कर सके। हर काम मुमकिन है अगर आपमें आत्मविश्वास है तो। जीवन की बगिया महकेगी ग़ज़ल पढ़कर एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी, जीवन को एक पॉजिटिव नज़रिया से आप देख सकेंगे, पढ़ें और साझा करें।
Best Motivational Ghazal in Hindi
जीवन की बगिया महकेगी
दुखियों को तू गले लगाले,
जीवन बगिया को महकाले।
हर अंधियारा छट जायेगा,
खुद को सूरज चांद बनाले ।
मंजिल कदमों को चूमेगी,
दृढ़ता से तू कदम बढ़ाले।
तुझे सन्त मानेगी दुनिया,
मस्तक चंदन तिलक लगाले।
ओरों से क्या लेना-देना,
तू अपनी किस्मत चमकाले ।
नहीं हकीकत बस की तेरे,
ख्वाबों से दिल को बहलाले ।
महका दे जो घर आंगन को,
गुलशन में वो फूल खिला ले।
- महेन्द्र जैन
ये भी पढ़ें; गीतिका : आत्मबल पर जो कभी शंकित नहीं है