हे भगवान हमें यह वर दो : सर्वधर्म समभाव प्रार्थना गीत - मनोज जैन मधुर

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Bal Geet Hey Bhagwan Hame Yah Var Do by Manoj Jain Madhur, Hindi Prayer Song for Childrens, Prayer For Harmony Among All Religions, All Faith Prayer in Hindi. Short Prayers for Children, Morning Prayers for kids in Hindi, School prayer, Hindi Prayer Songs For Students, Prarthna Geet.

Hey Bhagwan Hame Yah Var Do : Bal Kavita

hindi prayer song for childrens

बालमन की अनुपम प्रार्थना गीत : हे भगवान हमें यह वर दो बालगीत अत्यंत सुंदर और प्रेरणादायक है। इसमें सरल शब्दों में भगवान की महिमा और उनके कार्यों का वर्णन किया गया है, जो बच्चों के मन में आस्था और जिज्ञासा उत्पन्न करता है।

ईश वंदना के माध्यम से भगवान के अनगिनत नामों, कार्यों और गुणों का चित्रण किया गया है। उनके द्वारा बनाई गई सृष्टि, पंछियों की उड़ान, कोयल की मधुर आवाज़, नदियों की जलधारा और फूलों के रंग-बिरंगे स्वरूप का सुंदर वर्णन बच्चों को प्रकृति और सृष्टि की विविधता का अनुभव कराता है।

गीत में भगवान से विनती की गई है कि वे सबके जीवन में मंगल और उत्साह भरें। यह प्रार्थना बच्चों को सरलता से ईश्वर के प्रति कृतज्ञता और सकारात्मकता का संदेश देती है। यह बालगीत न केवल बच्चों के लिए रोचक है, बल्कि उन्हें नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा भी प्रदान करता है। मनोज जैन जी ने इसे बड़े सहज और प्रभावी तरीके से लिखा है। पढ़िए बच्चों के लिए की गई प्रार्थना, प्रार्थना गीत स्कूल के बच्चों के लिए।

Prarthna Geet In Hindi

हे भगवान हमें यह वर दो


कितने सारे नाम तुम्हारे

सुंदर सुंदर प्यारे प्यारे


राम तुम्हीं रहमान तुम्हीं हो

बुद्ध वीर भगवान तुम्हीं हो

ब्रह्मा विष्णु महेश तुम्हीं हो

सबके लिए विशेष तुम्हीं हो

दुनियाभर का दुख हरते हो

तुम सबका मंगल करते हो

अखिल विश्व के तुम पालक हो

क्या हम जैसे 

ही बालक हो?

विनती करते हैं हम तुमसे

मंगलमय मन सबके कर दो

हे भगवान हमें यह वर दो


कितने सारे काम तुम्हारे

सुंदर सुंदर प्यारे प्यारे


तुमने पँछी को उड़ान दी

कोयल को स्वर मधुर तान दी

नदियों को दी है जल धारा

सबने सहज तुम्हें स्वीकारा

रंग-विरंगे फूल खिलाते

हो सब में पर नजर न आते

तुम ही जग के संचालक हो

क्या हम जैसे ही, 

बालक हो?

विनती सुन लो प्रभु हमारी

नव उत्साह ह्रदय में भर दो

हे भगवान हमें यह वर दो


Manoj Jain 'Madhur' : Short Biography in Hindi

manoj jain madhur biography

मनोज जैन 'मधुर' का संक्षिप्त जीवन परिचय

- मनोज जैन 'मधुर'

शिक्षा : एम ए अंग्रेजी साहित्य में

शिक्षा शास्त्र में पत्रोपाधि

प्रकाशित पुस्तकें : १ एक बूँद हम  

(नवगीत संग्रह) 2011

२ . धूप भरकर मुठ्ठियों में (गीत संग्रह) 2021 

संप्रति: निजी संस्थान में प्रबंधक

पता : मनोज जैन 'मधुर'

106, विट्ठलनगर, गुफामन्दिर रोड

लालघाटी भोपाल

मध्यप्रदेश 462030

मोबाइल : 9301337806

ये भी पढ़ें; हिंदी प्रार्थना गीत स्कूल के बच्चों के लिए : Vidhyalay Ke Prarthana Geet - Prayer Song in Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top