Hindi Prernadayak Kavita Karni, Poetry Motivational in Hindi, Hindi Kavita Kosh, Poetry Collection Hindi. Kavya Kosh Hindi.
Hindi Inspirational Poem
करनी (कविता) : हिंदी में पढ़िए प्रेरणादायक कविता करनी, जैसी करनी वैसी भरनी ये बात आपने सुने होंगे, इंसान जो कर्म करता है, उसी तरह उसका जीवन बनता है। जीवन हमें कितनी भी सफलता मिले, हमें विनम्र रहना है। हम दूसरों के प्रति सहृदयी रहेंगे तो लोग हमारे लिए भी वैसे ही भावना दिखाएंगे। विद्या और विनय जीवन के बहुमूल्य उपहार है, इसी को बाया करती कविता करनी, पढ़िए और शेयर कीजिए।
Hindi Kavita : Karni
करनी : प्रेरक कविता
'विद्या ददाति विनयम' अर्थात्
विद्या विनय देती है, और
विनय पा कर आदमी विनम्र हो जाता है,
किन्तु जो विनम्र होता है, और
हर एक के प्रति सहृदय हो जाता है,
वह सोचता है कि वह सब के प्रति
विनम्र/सहृदय हो गया है तो
लोग भी उसके प्रति वैसे ही होंगे,
किन्तु ऐसा नहीं होता, क्योंकि
हम चाहे किसी के प्रति विनम्र रहें,
निश्चल हो कर सब के साथ चले,
पर दूसरे हमारे प्रति ऐसे नहीं चलते,
वरन ताउम्र अच्छे सम्बन्ध/रिश्ते
बनाने के बाद भी नहीं सोचते,
न ही अच्छा व्यवहार करते,
क्योंकि उनकी सम्वेदनाएँ मर गई है,
अहसास खत्म हो गया है,
खुदगर्जी/स्वार्थ हावी हो गया है,
लेकिन हमें फिर भी उनके जैसा नहीं बनना
क्योंकि उनकी करनी उनके साथ
हमारी करनी हमारे साथ और
जो विनम्र/सहृदय रहता है,
और अच्छी करनी करता है,
वह ताउम्र सुखी रहता है, क्योंकि
वह ऊपर वाले की निगाह में रहता है।
- श्रीमती वन्दना सक्सेना
ये भी पढ़ें; ललकार : संस्कृति और समाज पर कविता