Interesting Hindi Children's Poems by Manoj Jain Madhur, Hindi Kids Winter Poems, Shitakaalin Kaviatyen in Hindi.
Manoj Jain Madhur : Children's Poem in Hindi
जाओ स्वेटर लेकर आओ : बच्चों के लिए मनोज जैन मधुर की लिखी मजेदार बाल कविता जाओ स्वेटर लेकर आओ, पढ़े और शेयर करें। बालमन की रोचक हिंदी बाल कविताएं। जानवरों के विषय पर मजेदार शीतकालीन बाल कविता।
Bal Kavita In Hindi
जाओ स्वेटर लेकर आओ
खौं खौं खें खें करते रहते,
फिक्र नहीं है मेरी।
जाओ श्वेटर लेकर आओ,
करो न अब तुम देरी।
भोलू बंदर पड़ा सोच में,
बोल नहीं कुछ पाया।
किंतु रिझाने बंदरिया को,
उसने प्लान बनाया।
कूँद-फाँद कर बंदर पहुँचा,
एक भेड़ के घर में।
बोला बहिना मदद करो कुछ,
दर्द बहुत है सर में।
ठंड कड़ाके की है बाहर,
काँप रहा हूँ थरथर।
थोड़ी ऊन हमें तुम दे दो,
दया करो कुछ हम पर।
सुनकर भेड़ तैश में आई,
बोली प्यारे भाई।
आज जरूरत तुम्हें बहन के,
द्वारे तक ले आई।
बंदर भाई भूल गए क्या,
दया न हमसे माँगो।
माँगे जामुन तब तुम बोले,
चलो यहाँ से भागो।
- मनोज जैन 'मधुर'
लालघाटी भोपाल, मध्यप्रदेश
ये भी पढ़ें; मेट्रो पकड़ी चिड़ियाघर की : बालमन को भाने वाली सुंदर कविता