Kitna Pyara Mera Ghoda Hindi Poem Suitable For Child Psychology by Manoj Jain Madhur, Hindi Bal Kavita, Kids Poems.
Kitna Pyara Mera Ghoda
कितना प्यारा मेरा घोड़ा : बच्चों के लिए सरल व आसान शब्दों में सुंदर बाल कविता कितना प्यारा मेरा घोड़ा, मनोज जैन मधुर की हिन्दी बाल कविता मेरा घोड़ा (poem on Horse) बालमन की सुंदर कविता पढ़िए और शेयर कीजिए।
Bal Kavita : Mera Pyara Ghoda
कितना प्यारा मेरा घोड़ा
देख मुझे,
हिनहिन करता है,
कितना प्यारा मेरा घोड़ा।
मुझे पीठ पर बैठा अपनी,
संग साथ में सैर कराता।
जितना मज़ा मुझे आता है,
उतना मज़ा इसे भी आता।
प्यार मुझे,
बेहद करता है,
कभी न छोड़े साथ निगोड़ा।
मैदानों में सरपट भागे,
झटपट उतरे घाटी नीचे।
करतब इसके देख रहा मैं,
बैठा-बैठा आँखें मीचे।
चढ़े पहाड़ी,
चला 'कसौली'
कभी छोड़ता है 'अल्मोड़ा'।
मनोज जैन 'मधुर'
ये भी पढ़ें; बाल कविता इन हिन्दी : दीपू का घोड़ा