World Hindi Day 10 January Special Poem on Hindi Divas Hindi is our origin, Hindi Day Poems, Antarrashtriy Hindi Diwas Kavita, Hindi Day Poetry, हिन्दी दिवस Poems.
Poem on World Hindi Day
हिंदी डे पोएम हिन्दी हमारी मूल है : 10 जनवरी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व के सभी हिंदी प्रेमियों के लिए खास दिन है, विश्व हिंदी दिवस पर दुनियाभर में लोग बड़े धूम धाम से हिंदी दिवस का आयोजन करते हैं। हिन्दी दिवस पर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में हिंदी में प्रतियोगताओं का आयोजन भी किया जाता है, राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए हर साल हिन्दी पखवाड़ा समारोह, हिंदी सेमिनार, वर्कशॉप आदि कार्यक्रम होते हैं। आज खासकर विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा के महत्व पर लिखी विशेष कविता हिन्दी हमारी मूल है आपके लिए प्रस्तुत है, पढ़ें और साझा करें। हैप्पी हिंदी दिवस।
Vishwa Hindi Diwas Par Kavita
हिन्दी हमारी मूल है
हिन्दी हमारी आन है
हिन्दी हमारी शान है,
माँ भारती का मान हिन्दी
हम भारतीयों की पहचान है।
कई रंग-बिरगें फूल खिले
माँ भारती की गोद में
पर हिन्दी ही वटवृक्ष एक
ठंढी छाँव मिले इसके तले।
भारत भविष्य है हिन्दी हमारी
यह नींव और मीनार है
भाषा सहस्त्र स्वर धार-धार
पर, हिन्दी एकता की सार है।
अतीत थी हिन्दी अपनी
सदा रहेगी यह भविष्य भी,
इसे गुनें बुनें वर्तमान में
होगा देश उन्नत अपना तमी।
हिन्दी देश का है महानिंनाद
यह सर्पक सूत्र बुनियाद भी
जन-जन की वाणी राष्ट्रभाषा
हिन्दी अखंड भारत की स्वामिनी।
क्षीर पावन चिर आयु हिन्दी,
यह उदय दिनकर महान है,
स्नेहमयी हिन्दी प्रेम सलिला
जिस पर करते हम अभिमान है ।।
- ज्योति नारायण
ये भी पढ़ें; राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस पर 10 सर्वश्रेष्ठ कविताएँ