Intresting Scientific Children's Poem Vitamin D in Hindi by Manoj Jain Madhur, Role of Vitamins Kids Educational Poems, Poems for nutrition, Hindi Bal Kavita.
Children's Poem : Vitamin D
विटामिन डी : शरीर के लिए ज़रूरी पोषक तत्व होते हैं विटामिन, शरीर विटामिन (Vitamin D) की मदद से सही तरीके से काम करता है, विटामिन की कमी होती तो शरीर कमजोर पड़ जाता है। आज विटामिन का महत्व पर लिखी गई बाल कविता मनोज जैन मधुर की पढ़िए और शेयर कीजिए ज्ञानवर्धक, विज्ञान संबंधी सेहत पर बाल कविता।
Bal Kavita : Vitamin D
विटामिन डी
सर्दी के दिन आते हैं।
मन को बहुत लुभाते हैं।
आओ सभी पहाड़ पर,
बोला शेर दहाड़कर।
बंदर बोला आते हैं।
भालू को भी लाते हैं।
बिल्ली से भी कह देना,
हम सब जंगल जाते हैं।
पीछे से बकरी बोली।
भेड़ हमारी हमजोली।
तुम पहुँचो हम आए जी,
जंगल मन को भाए जी।
पहुँचे सब जलपान पर।
शेर डटा चट्टान पर।
पहले थोड़ा गुर्राया,
फिर मीठा गाना गाया।
बोला तुम सब न्यारे हो।
मुझे जान से प्यारे हो।
अभी विटामिन डी लो जी,
खुली धूप में खेलो जी।
- मनोज जैन 'मधुर'
लालघाटी भोपाल, मध्यप्रदेश
ये भी पढ़ें; जाओ स्वेटर लेकर आओ : मजेदार हिन्दी बाल गीत