प्रेरक बाल कविता : सूरज तुम्हें जगाने आया

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Motivational Children's Poem Suraj tumhe jagane aaya Pyare Bachhe Jaago by Manoj Jain Madhur, Kids Poems, Bal Kavita In Hindi, Prerak Bal Geet in Hindi.

Sooraj Tumhe Jagane Aaya

motivational kids poems

सूरज तुम्हें जगाने आया : पढ़िए मनोज जैन मधुर की बाल सुलभ सहजता लिए हुए सुंदर प्रेरक गीत सूरज तुम्हें जगाने आया, बहुत सहज और सुन्दर बाल गीत जो बालकों के चारित्रिक विकास के सहायक सिद्ध होगी। सूरज तुम्हें जगाने आया जीवन संघर्ष की शिक्षा एवम प्रेरणा प्रदान करता मोहक बालगीत नैसर्गिक भाव बोध कराता, सार्थक संदेश देता है ये (morning motivation) प्रेरणादायक बाल गीत, सुबह की प्रेरणा गीत (hindi motivational poem) सूरज तुम्हें जगाने आया, पढ़े और शेयर करें।

Motivational Hindi Bal Kavita

सूरज तुम्हें जगाने आया


सूरज तुम्हें, 

जगाने आया,

प्यारे बच्चों जागो।


चिड़िया उड़कर भर लाई है, 

मुंह में दाना पानी ।

कंठी - माला फेर रही है,

कब से उठकर नानी ।


तुम भी उठकर,

करो वंदना,

ईश्वर से वर माँगो।


लहरा कर हँसती है नदिया,

देखो बाहर आकर।

पुरवइया गाती है गाना,

पेड़ों से टकराकर।


भाग रहा है,

समय निरंतर,

इसकी गति से भागो।


किरणों ने आकर महका दी,

आँगन की फुलवारी।

नौ - दो- ग्यारह, हुआ अंधेरा,

जागी दुनिया सारी।


मुर्गा बांग लगाकर,

कहता उठकर,

आलस त्यागो।


- मनोज जैन 'मधुर'

ये भी पढ़ें; सुबह की सैर : प्रेरणादायक बाल कविता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top