One Tomato One Beetroot Poem, Kids Poetry Collection, Bal Kavita In Hindi. Prabhudayal Shrivastava Poetry for Childrens in Hindi.
Hindi Poems for Kids
Bal Geet In Hindi : मुट्ठी में है लाल गुलाल (बाल कविता संग्रह) से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता एक टमाटर एक चुकंदर, बालमन की रोचक हिंदी बाल कविता एक टमाटर एक चुकंदर, पढ़िए मजेदार बाल गीत और शेयर कीजिए।
Children's Poem in Hindi
एक टमाटर एक चुकंदर
एक टमाटर एक चुकंदर,
फिज़ में से ले आया बन्दर ।
पहले उसने फिज़ को खोला।
हाथ डालकर खूब टटोला।
आलू बैगन भरे पड़े थे।
गाजर मूली बहुत कड़े थे।
पर वह तो मोती चुन लाया,
छाना उसने गहन समुन्दर।
लाल चुकंदर खून बढ़ाते।
और टमाटर ताकत लाते ।
मुन्ना रोज पाठ पढ़ता है।
बन्दर छुप-छुपकर सुनता है।
अभी मिला मौका उसको तो,
बन बैठा था वीर सिकंदर ।
आज टमाटर वह खायेगा।
लाल गुल्लका हो जाएगा।
बना चुकंदर की तरकारी,
खा लेगा सारी की सारी।
मित्रों से बोलेगा, लड़ लो,
आओ दम है जिसके अंदर ।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता : कौआ बोला