Pandit Jawaharlal Nehru Jayanti Special Poem in Hindi, Bal Divas Par Kavita, Children's Day Poetry Little Steps in Hindi.
Bal Divas Par Kavita
Poem on Children's Day : पं. चाचा नेहरु जयंती 14 नवम्बर अवसर पर विशेष बाल कविता छोटे-छोटे डग, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को बच्चे बहुत पसंद करते थे, प्यार से उन्हें चाचा कहकर बुलाते थे, इसलिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी, दार्शनिक चाचा नेहरू जयंती पर प्रति वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है, बाल दिवस बच्चों का त्यौहार है। आज के बच्चे ही कल के नागरिक है और देश का भविष्य भी, आज बच्चों के लिए बहुत ही सुंदर कविता पढ़िए और शेयर कीजिए चिल्ड्रंस डे पोएम छोटे-छोटे डग।
Poem on Bal Diwas in Hindi
छोटे-छोटे डग
नन्हीं नन्हीं मुठ्ठियाँ छोटे-छोटे डग।
लम्बा है जीवन का सफर रपटीले हैं मग ॥
सपने संजोये हैं सब सुनहरे-सुनहरे,
कल करना है अपना जग में जगमग जगमग ।
हस्तगत होकर रहेगा जो मन चाहेगा,
सिद्धियाँ होंगी मुठ्ठी में लाख रोके जग।
अपने धरती में पनी संस्कृति सुमति होगी,
भार कितना हो सिर पर पग पडेंगे न डगमग।
किरण-किरण बटोर विद्या रेशा-रेशा श्रम,
पहुँचना है पहुँचे थे जहाँ पूर्वजों के पग।
लायेंगे 'ससि' सम्पूर्ण धरती, सागर, गगन,
बली बौने के ये छोटे-छोटे डग ।।
- सन्तनसिंह 'ससि बिष्ट'
ये भी पढ़ें; जवाहरलाल नेहरू पर बाल कविता : बच्चों के प्यारे चाचा - Poem on Chacha Nehru in Hindi