मजेदार बाल कविता : मुन्नी है शहजादी

Dr. Mulla Adam Ali
0

Majedar Hindi Bal Kavita Munni Hain Shehzadi by Prabhudayal Shrivastava, Bal Kavita In Hindi, Kids Poetry Collection.

Hindi Poem for Kids

munni hain shehzadi bal kavita

Bal Geet In Hindi : मुट्ठी में है लाल गुलाल (बाल कविता संग्रह ) से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता मुन्नी है शहजादी, बालमन की रोचक हिंदी बाल कविता मुन्नी है शहजादी पढ़िए मजेदार बाल गीत और शेयर कीजिए।

Children's Poem in Hindi

मुन्नी है शहजादी


लगता है इस मुन्नी के तो,

कसकर धौल जमा हूँ।


ले लेती है बिस्कुट सारे,

लेती ब्रेड हाथ से छीना

कहती डटकर दूध पियूँगी,

भर लेती कप पूरे तीन।

लगता है अब दूध भरे ड्रम,

में इसको नहला हूँ।


क्रिकेट बाल लेकर चल देती,

लेकर जाती बल्ला।

बाहर बने ग्राउंड में करती,

जोर-जोर से हल्ला।

कहती पाँच मिनिट में झटपट,

सौ रन अभी बना दूँ।


सौ रन तो क्या, दो रन भी वह,

कभी बना न पाती।

एक बाल भी ठीक तरह से,

झेल वह नहीं पाती।

गुस्सा तो आती है उसको,

कसकर चपत लगा हूँ।


पर अम्मा तो हर दम कहती,

मुन्नी तो है छोटी।

नहीं समझती बात जरा सी,

अक्ल जरा है मोटी ।

मैं कहता हूँ किसी वैद्य से,

चलो अक्ल छँटवा दूँ।


नहीं मगर इस पर भी,

अम्मा, बापू होते राजी।

कहते हैं मुन्नी है रानी,

मुन्नी है शहजादी।

चलो-चलो इस गगन परी से,

अभी हाथ मिलवा दूँ।


- प्रभुदयाल श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें; फनी और मोटिवेशनल बाल कविता : मेरी नींद नहीं खुल पाती

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. learn more
Accept !
To Top