Best Hindi Children's Poem by Prabhudayal Shrivastava, Hindi Bal Kavita, Kids Poetry Collection, Hindi Bal Kavitayen.
Hindi Poem for Kids
Bal Kavita In Hindi : मुट्ठी में है लाल गुलाल (बाल कविता संग्रह ) से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता हुए साक्षर चूहेराम, बालमन की रोचक हिंदी बाल कविता हुए साक्षर चूहेराम, पढ़िए मजेदार बाल गीत और शेयर कीजिए।
Children's Poem in Hindi
हुए साक्षर चूहेराम
अ-आ, इ-ई, उ-ऊ पढ़कर,
हुए साक्षर चूहेराम।
कागज, कलम, किताबें लेकर,
किया शुरू लिखने का काम।
दिनभर कड़ा परिश्रम करते,
पैसे खूब कमाते ।
शाम ढले ही किसी बैंक में,
जाकर जमा कराते।
उन्हें बैंक से एक पास बुक,
और चेक बुक आई।
बड़े जतन से, बहुत सुरक्षित,
बिल में ही रखवाई।
दिवस दूसरे सुबह उठे तो,
देखा खेल निराला।
हाय ! चेक बुक और पास बुक,
को खुद ने खा डाला।
माथा रहे पीटते दिनभर,
अपना चूहा भाई।
अपनी ही आदत क्यों खुद को,
हो जाती दुखदायी।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; मजेदार बाल कविता : मुन्नी है शहजादी