विश्व गौरैया दिवस पर हरीश सेठी 'झिलमिल' की कविता : पहली उड़ान

Dr. Mulla Adam Ali
0

Harish Sethi "Jhilmil" Poem on World Sparrow Day Special in Hindi, Gauraiya par kavita, Poetry in Hindi, Chidiya Par Kavita.

Pehli Udaan : Hindi Kavita

poem on sparrow day in hindi

विश्व गौरैया दिवस विशेष कविता : गौरैया पक्षी की घटती आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। चिड़िया पर केंद्रित हरीश सेठी 'झिलमिल' की कविता आज आपके लिए कविता कोश में प्रस्तुत है, पढ़िए गौरैया पर कविता (Gauraiya par kavita) और शेयर कीजिए।

Vishwa Gauraiya Diwas Par Vishesh Kavita : Pehli Udaan

पहली उड़ान


गौरैया ने नीड़ बनाया।

तिनकों से है उसे सजाया।।


बच्चे उसके प्यारे-प्यारे।

एक लगें दिखने में सारे।।

 

गोरैया दाना चुग लाती।

बारी-बारी उन्हें खिलाती ।।


कैसा यह संसार बताओ।

माँ हमको तुम सब समझाओ।।

 

गोरैया उनको समझाती।

एक-एक कर बात बताती।।


उड़ना तुम्हें सिखाऊँगी मैं।

यह संसार दिखाऊँगी मैं।।


बच्चों ने जब आँखें खोली ।

गोरैया फिर उनसे बोली ।।


साथ सभी अब मेरे आओ।

आ इस डाली पर सुस्ताओ ।।


यहीं सभी तुम बैठे रहना।

देखो नहीं शरारत करना ।।


मैं पहले खाना लाती हूँ ।

फिर उड़ना भी सिखलाती हूँ।।



-हरीश सेठी 'झिलमिल'

सिरसा (हरियाणा)

ये भी पढ़ें; विश्व गौरैया दिवस पर विशेष बाल गीत : गौरैयाएँ जाती हैं शाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. learn more
Accept !
To Top