Ritu Verma Hindi Poetry for that one special person, Ek Hi Shakhs Hindi Poem, Best Hindi Kavita Shakhs, Poetry Collection Hindi.
A Poem Written For That One Person
हिंदी कविता 'शख़्स' : रितु वर्मा की बेहतरीन कविता किसी एक शख्स के लिए लिखी गई हिन्दी शख़्स कविता | Hindi शख़्स Poems, पढ़िए और शेयर कीजिए।
उस एक 'शख़्स' के लिए कही गयी कविता
शख्स
कभी-कभी हमारे जीवन में
कोई ऐसा शख्स
दस्तक दे जाता है,
जिसके होने से जीवन में
सब मसला हल हो जाता है,
जिसे हमारी कमियों से ज्यादा
बस खुबिया नजर आती है,
जब उठे खुद से खुद पर संदेह तो
वो हिम्मत बन जाता है,
घिरे जब कभी मायूसी के बादल
तो वो बारिश सा बरस
साफ़ बादल बन जाता है,
हर मोड़ पर उसकी बातें
मुझे प्रेरित कर जाती है,
आत्मविश्वास कि कमी हो मन में
जब तो वो दृढ़ संकल्प जगाता है,
हताश मन को लगता है जब
कि अब सब अंत हो गया...
तो वो इक उम्मीद जगाता है...
हो जाएगा सब पूरा एक दिन
वो विश्वास जगाता हैं।
- रितु वर्मा
नई दिल्ली
ये भी पढ़ें; Meri Kavitayen : मेरी अपनी कविताएं - रितु वर्मा