Puja Singh Ki Kavita Uske Shahar Mein in Hindi, Poetry Collection, Hindi Kavita Kosh, Beautiful Hindi Poems, Poetry Hindi.
Puja Singh Poetry
Hindi Poem Uske Shahar Mein : हिंदी कविता कोश में प्रस्तुत है बैरकपुर, पश्चिम बंगाल से हिंदी लेखिका, पर्यावरण प्रेमी पूजा सिंह की बेहतरीन कविता उसके शहर में, इंतजार के विषय पर बेहतरीन कविता पढ़े और शेयर करें।
पूजा सिंह की कविता
उसके शहर में
वो आई उसके शहर में
जहा उसके आने का इंतज़ार
वो करता रहा
ना जाने कई वर्षो तक
उस शहर के जर्रे जर्रे में
छिपा है उसका इंतज़ार
ना जाने कई वर्षो का
और इतने इंतज़ार के बाद
वो आई भी
पर पूरा ना हो सका
उसका इंतज़ार
क्योंकि अब वो आई
एक अजनबी की तरह
एक शहर में होते हुए
वो अनजान हैं एक दुसरे के लिए
अजनबी है एक दूसरे लिए।
- पूजा सिंह
बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)
ये भी पढ़ें; कहाँ हूँ मैं : कविता - डॉ. रानी कुमारी उर्फ प्रीतम