22 March World Water Day Special Harish Sethi "Jhilmil" Poem "Water Is Life" in Hindi, Vishwa Jal Diwas Par Kavita, Hindi Poetry.
Poem on World Water Day
जल ही जीवन है कविता : आज 22 मार्च विश्व जल दिवस पर विशेष हरीश सेठी 'झिलमिल' की कविता जल के महत्व पर लिखी गई "जल ही जीवन" आपके लिए कविता कोश में प्रस्तुत है। जल संकट, जल प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित समस्याओं पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व जल दिवस मनाया जाता है। जल के सही उपयोग और संरक्षण के प्रति दुनियाभर में ध्यान केंद्रित करने के लिए जल दिवस मनाते हैं, जल ही जीवन है, जल के बिना इस धरती पर जीवन असंभव है, आज ऐसी ही एक कविता जो जल के महत्व को बया करती है, पढ़े और शेयर करें।
विश्व जल दिवस पर कविता
जल ही जीवन
प्रकृति का अनुपम उपहार।
जल है जीवन का आधार।।
आता है यह बहुत से काम।
पानी, नीर भी इसके नाम।।
बर्फ, भाप हैं इसके रूप ।
जल का एक स्रोत है कूप।।
नदियों में यह जल बहता है ।
विशाल समुद्र में रहता है।।
कमी जब जल की हो जाती ।
पर्यावरण की चिंता सताती।।
जल का करें सीमित प्रयोग ।
हो सदा इसका सदुपयोग।।
प्रकृति का साथ निभाना है ।
नित जल को हमें बचाना है।।
- हरीश सेठी 'झिलमिल'
सिरसा, (हरियाणा)
ये भी पढ़ें; पानी है अनमोल : जल का महत्व पर संदेशप्रद बाल कविता