हिंदी में चार क्षणिकाएँ : Chaar Kshanikayein

Dr. Mulla Adam Ali
0

Hindi Beautiful Poetry Collection, Hindi Poems Four Moments, Kavita Kosh Hindi, Hindi Poetry Lovers, Kavita In Hindi.

Four Moments

chaar Kshanikayein in hindi

हिंदी में चार क्षणिकाएँ : पढ़िए कविता कोश में बेहतरीन चार क्षणिकाएँ 1. जीवन-मरण 2. मनुष्य 3. सार्थक जीवन 4. सफलता का रहस्य। हिंदी कविताएं जीवन मरण, मनुष्य, सार्थक जीवन और सफलता का रहस्य पढ़े और शेयर करें।

Chaar Kshanikayein

1. जीवन-मरण (Life and Death)

जीवन है क्या ?

अनवरत आगे बढ़ते रहना ।

तथा

मरण है क्या ?

जीवन-यात्रा में स्थिर हो जाना ।


2. मनुष्य (Man)

जन्म हुआ है जिसका इस दुनिया में,

वह 'मनुष्य' कहलाने का नहीं है अधिकारी ।

अपने 'कर्त्तव्य' को जो निभाता है भली-भाँति,

वही वस्तुतः है 'मनुष्य' कहलाने का अधिकारी ।

मनुष्य का लक्षण है - निरन्तर चिन्तनशील होना,

मननशीलता से ही है नर, 'मनुष्य' कहलाने का अधिकारी ।


3. सार्थक जीवन (Meaningful Life)

जीवन में महत्त्वाकाँक्षी होता है जो,

तथा तदर्थ प्रयत्नशील भी रहता है।

रचनात्मक कर्म में लगा रहता है जो,

जीवन सार्थक भी उसी का होता है ।।


4. सफलता का रहस्य (The secret of success)

परिस्थितियों से संघर्ष करने में ही,

खिलता है व्यक्तित्व का कमल ।

'संघर्ष' है जीवन में 'सफलता का रहस्य',

इस बात पर करना है हमें सदैव अमल ।।


- हेमवती महेश चन्द्र शर्मा

ये भी पढ़ें; आँसू के विषय पर बेहतरीन कविता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. learn more
Accept !
To Top