हमको पैदल चलना है | बच्चों के लिए स्वास्थ्य और पर्यावरण बचाने वाली हिंदी कविता

Dr. Mulla Adam Ali
0

Prabhudayal Shrivastava Inspirational Poem We need to walk for Kids in Hindi, Children's Poetry, Bal Kavita In Hindi.

Humko Paidal Chalna Hai

We need to walk poem in hindi

Bal Geet in Hindi: प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता हमको पैदल चलना है एक सुंदर हिंदी गीत है जो बच्चों को स्वास्थ्य, मेहनत और पर्यावरण संरक्षण का महत्व सिखाती है। पढ़िए यह प्रेरणादायक बाल कविता और अपनाइए पैदल चलने की आदत।

Motivational Children's Poem

हमको पैदल चलना है


नहीं कार में, न ही बस में,

न बाइक पर जाना है।

दादाजी के सँग में पैदल,

चलकर हमें दिखाना है।

सूर्योदय से पहले घर से,

हमें निकलना हैं।

हमको पैदल चलना है।


सूर्योदय के समय सुहाना,

मौसम हमको भाता है।

पौधे पेड़ खूब हँसते हैं,

फूल -फूल मुस्काता है।

हमको भी तो इन फूलों के,

जैसे खिलना है।

हमको पैदल चलना है।


दादाजी पैदल चलते पर,

हम तो दौड़ लगा देते।

एक किलोमीटर आगे तक,

जाकर वापस आ जाते।

स्वस्थ हमें रहना हैं, इससे,

मेहनत करना है।

हमको पैदल चलना है।


पैदल चलकर स्वस्थ रहेंगे,

ईंधन पर होगा अंकुश ।

और प्रदूषण इसके कारण,

थोड़ा तो होगा कम कुछ ।

इस आदत में हमको थोड़ा,

थोड़ा ढलना है।

हमको पैदल चलना है।


- प्रभुदयाल श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें; बच्चों के लिए गुड़िया रानी कविता | फूलों से सीखिए मुस्कुराना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. learn more
Accept !
To Top