Mutthi Me Hain Lal Gulal Hindi Children's Poetry Collection by Prabhudayal Srivastava, Hindi Poem Picnic, Picnic Kavita In Hindi.
Picnic Bal Kavita In Hindi
Bal Kavita In Hindi : मुट्ठी में है लाल गुलाल (बाल कविता संग्रह) से प्रभुदयाल श्रीवास्तव की बाल कविता पिकनिक (Kavita Picnic), बालमन की रोचक हिंदी बाल कविता पिकनिक, पढ़िए मजेदार बाल गीत और शेयर कीजिए।
Hindi Picnic Poems for Kids
पिकनिक
लालू, कालू मोहन, सोहन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
लीला, शीला, कविता, रोशन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
ले जाएँगे आलू बेसन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
वहीं तलेंगे भजिये छुन-छुन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
चलकर सीखेंगे योगासन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
योगासन पर होगा भाषण,
चलो चलें हम पिकनिक में।
प्रिंसिपल होंगे मंचासन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
रखना है पूरा अनुशासन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
गाएँगे सब बच्चे गायन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
लाओ अपने-अपने वाहन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
मनमोहन मनभावन है दिन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
नदी किनारा लोक लुभावन,
चलो चलें हम पिकनिक में।
- प्रभुदयाल श्रीवास्तव
ये भी पढ़ें; पीले रंग का एक अधन्ना : मजेदार बाल कविता